टाटा कंपनी के शेयर कौन कौन से हैं 2023 में

टाटा कंपनी के शेयर कौन कौन से हैं: आज के समय भारत में काफी लोग शेयर मार्केट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें ज्यादा मेहनत किये बिना लोग काफी अच्छा पैसा बना लेते हैं जब भारत में अच्छी कंपनियों की बात होती है तो सबसे पहला टाटा कंपनी का नाम आता है।

भारत में टाटा काफी ज्यादा लोकप्रिय कंपनी है जो लगभग सभी क्षेत्रों में बिजनेस कर रही है टाटा कंपनी की शुरुआत ट्रेडिंग फर्म से हुई थी लेकिन आज टाटा ग्रुप के अंतर्गत 100 से भी अधिक कंपनियां काम कर रही हैं इनमें फिलहाल 17 कंपनियां शेयर मार्केट में सक्रीय हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।

जिस तरह पूरे भारत में टाटा कंपनी का बोलबाला है उसी तरह भारतीय शेयर मार्केट में भी टाटा कंपनी के शेयर सबसे बेस्ट माने जाते हैं टाटा की कंपनियों के शेयर आपको हर निवेशक के पोर्टफोलियो में देखने को मिल जायेंगे क्योंकि टाटा कंपनियों के शेयर ने लोगो को काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं।

टाटा कंपनी के शेयर कौन कौन से हैं

तो चलिए जानते हैं टाटा के कितने शेयर लिस्टेड हैं? जो भी लोग शेयर मार्केट में नए हैं उन्हें लगता है टाटा ग्रुप का एक ही शेयर होगा लेकिन टाटा ग्रुप के अंदर आपको अलग अलग कंपनी देखने को मिलेंगी और उनके शेयर भी अलग अलग हैं।

टाटा कंपनी के शेयर कौन कौन से हैं

टाटा कंपनी का इतिहास 150 साल से भी पुराना है जिसकी शुरुआत साल 1868 में पारसी धर्म के भारतीय बिजनेसमैन जमशेदजी टाटा ने की थी कंपनी के बिजनेस की शुरुआत रुई बनाने से हुई थी लेकिन आज यह 100 से भी अधिक कंपनियों का समूह बन गया है।

भारत समेत पूरी दुनिया में टाटा ग्रुप की 100 से भी अधिक कंपनियां काम कर रही हैं जिनमें भारतीय शेयर मार्केट में फिलहाल 17 कंपनियां सक्रीय हैं आने वाले समय में आपको टाटा ग्रुप की और भी कंपनियां शेयर मार्केट में प्रवेश करती हुई दिखाई देंगी तो चलिए आपको टाटा ग्रुप की 17 कंपनियों के शेयर बताते हैं यह लिस्ट टाटा ग्रुप की अधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है।

क्रमांककंपनीNSE प्राइस रुपये मेंBSE प्राइस रुपये मेंमार्केट कैप रुपये में
1Tata Consultancy Services3261.453260.651193088.59
2Tata Steel Ltd119.25119.25145640.71
3Tata Motors Ltd394.8394.8141808.19
4Titan Company Ltd2565.752565.8227788.17
5Tata Chemicals Ltd941.35940.923970.37
6Tata Power Ltd211.85211.7567661.31
7The Indian Hotels Ltd317.2317.245055.08
8Tata Consumer Products762.3762.470827.85
9Tata Communications Ltd1317.551317.937561.58
10Voltas Ltd802.65802.526553.5
11Trent Ltd1342.151343.647763.3
12Tata Steel Long Products714.05715.053224.88
13Tata Investment Corporation Ltd2117.452121.3510733.03
14Tata Metaliks Ltd841.15840.752654.88
15Tata Elxsi Ltd6300.46293.4539193.37
16Nelco Ltd697.7698.61594.21
17Tata Coffee Ltd217.65217.554063.19

टाटा कंपनी के 10 सबसे महंगे शेयर

आप टाटा मोटर्स के बारे में अवश्य जानते होंगे लेकिन क्या आप Tata Elxsi Limited को जानते हैं शायद नहीं जानते होंगे दरअसल टाटा एलेक्सी इंजीनियरिंग रिसर्च और डेवलपमेंट का कार्य करती है जो लोग शेयर मार्केट में काफी समय से हैं उन्हें टाटा की इस कंपनी के बारे में अवश्य पता होगा।

आपको बता दे Elxsi Limited टाटा का सबसे महंगा शेयर है जिसकी प्राइस फिलहाल 6,318 रुपये चल रही है साल 1999 में इसके एक शेयर की प्राइस 35 रुपये थी उस समय जिन भी निवेशकों ने इसमें निवेश किया होगा आज उनका निवेश हजारों गुना बढ़ गया होगा तो चलिए अब आपको वर्तमान में टाटा के 10 सबसे महंगे शेयर बताते हैं।

क्रमांककंपनीसबसे महंगे शेयर रुपये मेंमार्केट कैप
1Tata Elxsi Ltd6,31839,154
2Tata Consultancy Services3,26311,92,576
3Titan Company Ltd2,5652,30,642
4Tata Investment Corporation2,12510,675
5Trent Ltd1,33748,014
6Tata Communications Ltd1,31836,323
7Tata Chemicals Ltd940.923,886
8Tata Metaliks Ltd840.82,527
9Voltas Ltd802.526,583
10Tata Consumer Products762.471,269

टाटा कंपनी के 10 सबसे सस्ते शेयर

शेयर मार्केट में प्रवेश करने वाले अधिकतर नए व्यक्ति सबसे सस्ते शेयर की तरफ भागते हैं उन्हें लगता है सस्ता शेयर खरीदने से उन्हें काफी ज्यादा रिटर्न मिलेगा लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है शेयर मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक लोगो को सस्ते शेयर के पीछे न भागकर अच्छे और क्वालिटी शेयर पर इन्वेस्ट करना चाहिए।

वर्तमान में टाटा कंपनी का सबसे सस्ता शेयर Tata Steel Ltd है जिसकी शेयर प्राइस 119 रुपये पर ट्रैड कर रही है अक्सर टाटा कंपनी को उसके लोहे के लिए जाना जाता है और यह शेयर बाकि की टाटा कंपनियों के शेयर से काफी सस्ता है।

एक तरफ जहाँ टाटा की कुछ कंपनियों के शेयर काफी महंगे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों शेयर काफी सस्ते भी हैं तो चलिए टाटा कंपनी के सबसे सस्ते शेयर के बारे में जानते हैं।

क्रमांककंपनीसबसे सस्ते शेयर रुपये मेंमार्केट कैप रुपये में
1Tata Steel Ltd119.21,37,696
2Tata Power Company Ltd211.866,367
3Tata Coffee Ltd217.64,065
4The Indian Hotels Ltd317.245,247
5Tata Motors Ltd394.81,28,899
6Nelco Ltd698.61,625
7Tata Steel Long Products715.03,052
8Tata Consumer Products762.471,269
9Voltas Ltd802.526,583
10Tata Metaliks Ltd840.82,527

ये भी पढ़े

FAQs

टाटा कंपनी के कितने शेयर लिस्टेड हैं?

टाटा भारत का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है टाटा की अधिकारिक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार इनकी 17 कंपनियों के शेयर भारतीय शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं हालाकि इनके अलावा भी कुछ और कंपनी भी शेयर मार्केट में हैं लेकिन वह ज्यादा सक्रीय नहीं हैं।

टाटा कंपनी के संस्थापक कौन हैं?

टाटा कंपनी की स्थापना जमशेदजी टाटा ने साल 1868 में की थी इसकी शुरुआत रुई बनाने के कारखाने से हुई थी।

टाटा कंपनी के मालिक कौन हैं?

वर्तमान में टाटा कंपनी के मालिक रतन टाटा हैं जिन्होंने साल 1991 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद कमान अपने हाथ में ली थी।

टाटा ग्रुप में कितनी कंपनियां है?

आजतक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप में 100 से भी अधिक कंपनियां है जो दुनिया के सैकड़ों देशों में कारोबार कर रही हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे टाटा कंपनी के शेयर कौन कौन से हैं टाटा भारत का बहुत बड़ा बिजनेस ग्रुप है और इसके अंतर्गत 100 से भी अधिक कंपनियां आती है हालाकि शेयर मार्केट में फिलहाल 17 कंपनियां ही सक्रीय हैं लेकिन आने वाले समय में टाटा की और भी कंपनियां आपको शेयर मार्केट में देखने को मिल जाएँगी।

टाटा ग्रुप में काफी ऐसी कंपनी हैं जिनके शेयर ने हजारों गुना के रिटर्न दिए हैं भारत के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी टाटा के कई शेयर मौजूद हैं इन शेयर ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ा दिया है।

Previous articleभारत की सबसे पुरानी कंपनी कौन सी है जो आज भी कार्यरत है
Next articleरिलायंस की कितनी कंपनी है शेयर मार्केट में लिस्टेड
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here